अमेरिका-भारत

मोदी ने कहा, आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए

President Donald Trumpभारत के प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  ने  हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।

भारतीय समुदाय द्वारा एनआरजी स्टेडियम (NRG Stadium) में रविवार को आयोजित  हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भी भाग लिया और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को वफादार और सबसे अच्छा दोस्त कहा।

ह्यूस्टन Houston) में हाउडी मोदी (Howdy Modi)  कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमरीकन से खचाखच भरे स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की और उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया।

ईसाई धर्मगुरू पोप को छोड़कर किसी भी दूसरे देश के राजनेता के लिए हाउडी मोदी (Howdy Modi) आयोजन अब तक की सबसे विशाल जनसभा मानी

Howdy Modi_stadium

Indian diaspora at the packed NRG stadium in Houston

जाएगी।

दोनो नेता कार्यक्रम से पहले और कार्यक्रम के बाद लंबे समय तक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जनता का अभिवादन करते देखे गए।

इस तरह के आयोजन में लंबे समय तक किसी अमरीकी राष्ट्रपति को किसी विदेशी नेता के भाषण को सुनते हुए नहीं देखा गया।

हाउडी मोदी (Howdy Modi)  कार्यक्रम के दौरान भारत-अमरीका की दोस्ती के वह लम्हे दिखाई दिये जैसे पहले कभी नहीं देखे गए।

नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अमरीका में टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन (Houston, Texas) में नारा दिया ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’।

राष्ट्रपति ट्रंप ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में जहां इस्लामिक आतंकवाद (Islamic terrorism) को दुनिया के लिए खतरा बताया वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहां कि चाहे 26/11 हो या 9/11, एक देश है जहाँ आतंकवादी  पनाह पाते हैं।

नरेंद्र मोदी  ने  हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।

हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से  धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब कश्मीर के लोगों को वह सारे अधिकार मिल गए हैं जो सभी लोगों को हैं।

हाउडी मोदी कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं।

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं । हमारे सपने साझें है और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है।

ट्रंप ने वहां बसे भारतीयों के समक्ष अमरीका सरकार द्वारा टेक्स में दी गई राहत और अन्य कार्यों की चर्चा कर सरकार द्वारा किये जारहे जनहित के काम का ब्यौरा दिया।

उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और यह भी कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा।

हाउडी मोदी (Howdy Modi)  कार्यक्रम में ट्रंप (trump) ने भारत-अमरीका (India-US) के संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि  दोनों देशों का संविधान ‘वी द पीपुल’ (We the People) से शुरू होता है।

प्रधान मंत्री मोदी ने अमरीकी भारतीयों के समक्ष भारत किये गए सुधार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि वहाँ एक दिन में, 31 अगस्त को 50 लाख लोगों ने इंटरनेट के माध्यम से टेक्स रिटर्न दाखिल किये। यह ह्यूस्टन की आबादी से दो गुना है।

उन्होंने  ‘सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ संकल्प की व्याख्या करते हुए कहा कि डिजिटल डाटा भारत में दुनिया के मुकाबले सबसे सस्ता है।