संकट प्रबंधन में रेड क्रॉस की अहम भूमिका : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 31 अगस्त | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि जोखिम कम करने, क्षमता निर्माण, मानवीय सहायता, विकास कार्य, आपदा और संकट प्रबंधन में रेड क्रॉस के किए कार्य बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एम्बुलेंस (भारत) की वार्षिक आमसभा के औपचारिक सत्र की अध्यक्षता की और उत्तम प्रदर्शन करने वाली शाखाओं तथा रेड क्रॉस व सेंट जॉन स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान किए।

राष्ट्रपति ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा ये पुरस्कार व्यक्तियों और संगठनों को उनके बचाव और राहत, स्वास्थ्य संवर्धन, कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने तथा समुदायों को शिक्षित करने में उनके योगदान को मान्यता प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा, “हम ऐसे युग में रह रहे हैं, जहां मानव निर्मित आपदाएं होती रहती हैं। जोखिम कम करने, क्षमता निर्माण, मानवीय सहायता, विकास कार्य, आपदा और संकट प्रबंधन में रेड क्रॉस द्वारा किये जाने वाले कार्य बहुत महत्वपूर्ण हैं। अंदरूनी या सीमा पार प्रवासन हमेशा चिंता का विषय रहा है। ऐसी स्थिति में भौतिक सहायता और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की भागीदारी के साथ-साथ समाज के समर्थन की भी आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश के लिए अधिक कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता है, ताकि संकट का मुकाबला किया जा सके और सरकार के सामाजिक कार्यक्रमों को विभिन्न समुदायों तक पहुंचाने में सहायता की जा सके।

राष्ट्रपति ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी की भागीदारी की प्रशंसा की।          –आईएएनएस