राष्ट्रपति ने थाईलैंड के नरेश के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति ने तिरुमला मंदिर में पूजा-अर्चना की

तिरुपति, 28 दिसम्बर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को यहां भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन भी थे। उन्होंने अपरान्ह करीब 2 बजे दर्शन किए।

राष्ट्रपति दक्षिण के प्रवास पर हैदराबाद में हैं। वह एक खास विमान से रेनीगुंटा हवाईअड्डे पर पहुंचे। नरसिम्हन और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका हवाईअड्डे पर स्वागत किया।

मुखर्जी पहले तिरुचानूर गए और वहां श्री पद्मावती अमावरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह तिरुमाला के लिए रवाना हुए।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी कृष्णामूर्ति, कार्यकारी अधिकारी डी. सम्बाशिव राव और अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति मुखर्जी का तिरुमाला मंदिर में स्वागत किया। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)