President Pranab Mukherjee

भारत में है निवेश के अद्वितीय अवसर : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 14 नवंबर| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले के 36वें संस्करण का उद्घाटन करते हुए कहा कि विदेशी व्यापारियों के लिए भारत में निवेश के अद्वितीय अवसर उपलब्ध हैं। मुखर्जी ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के विकास और स्थिरता में यकीन रखता है। मुखर्जी ने कहा कि भारत सुधारों की एक श्रृंखला के साथ तेजी से प्रगति कर रहा है, जिसमें वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू करना आदि शामिल है।

राष्ट्रपति ने कहा, “इससे नौकरियों का सृजन होगा। यह दुनिया भर के सभी उद्योगों के लिए निवेश का अद्वितीय अवसर है। भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों के विकास और स्थिरता में यकीन रखता है। यह शांति और समृद्धि लाने के लिए ढांचागत क्षमता निर्माण विकसित करने तथा विकास परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए एक अवसर है।”

उन्होंने कहा, “भारत को पर्यावरण से कोई समझौता किए बिना तथा उद्योगों के लिए पर्यावरण अनुकूल उपायों को अपनाने की जरूरत है।”

उन्होंने सरकार की ई-गर्वनेंस की पहल का स्वागत किया।

‘डिजिटल इंडिया’ थीम पर आधारित इस मेले में 24 देशों की करीब 150 कंपनियां भाग ले रही है।       –आईएएनएस