Helicopter

लापता अमरीकन ट्रैकर को ढूंढने के लिए वीरभद्र ने हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई

शिमला, 17 अक्टूबर (जस)। एक महीने से लापता अमरीकन सामाजिक कार्यकर्ता और ट्रैकर जस्टिन एलेक्जेंडर शेल्टर को ढूंढने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राजकीय हेलीकॉप्टर की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

इससे पूर्व शेल्टर की माता सी सुजैन रीब और उनके पारिवारिक मित्र जोनाथन स्लीक्स ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और लापता शेल्टर को ढूंढने में तेजी लाए जाने का अनुरोध किया।
शेल्टर का एक महीने से कोई पता नहीं है और समझा जाता है कि वे हिमाचल की पार्वती घाटी से लापता हो गए हैं।

वीरभद्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार शेल्टर की खोज के लिए हर संभव मदद करेगी। इस बीच कुल्लू पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें शेल्टर की माता सुजैन ने दावा किया है कि शेल्टर मनतलाई झील के पास जिस नागा बाबा के साथ कुछ दिनों के लिए ठहरा था, उसका इस अपहरण में हाथ है।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक पदमचंद्र ने रविवार को बताया कि लापता ट्रैकर की खोज के लिए हेलीकॉप्टर की दो उड़ानें भरी जाएंगी। दूसरी ओर पार्वती घाटी के अंदरूनी इलाकों में खोज अभियान के लिए पुलिस ने दो टीमें नियुक्त की हैं।

अधीक्षक ने बताया कि कुली अनिल के साथ पुलिस दल तलाशी अभियान जारी रखे हुए है और नागा बाबा और उनके कुली से भी पूछताछ की जा रही है।

यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शेल्टर की माता ने अपने बेटे की तलाशी के लिए एक निजी हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली थीं।