कड़ाके की सर्दी

कड़ाके की सर्दी बनी रहेगी दिल्‍ली और राजस्थान में

दिल्‍ली और राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीत लहर बनी रहेगी।
दिल्ली में तापमान गिरने और तीन जनवरी को शीत लहर चलने की भविष्‍यवाणी की गई है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्‍थान में कड़ाके की सर्दी औरशीत लहर जारी रहेगी। दिल्‍ली में तापमान गिरने और तीन जनवरी को शीत लहर चलने की भविष्‍यवाणी की गई है।
बिहार और उत्‍तर प्रदेश समेत देश के उत्‍तरी हिस्‍सों में घना कोहरा छाया रहेगा।
दिल्ली में न्‍यूनतम तापमान पांच दशमवल पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्‍य से दो डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने राष्‍ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तड़के हल्‍के कोहरे और उसके बाद साफ आसमान की संभावना व्‍यक्‍त की है।