COVID-19

COVID-19 updates: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या घटी

COVID-19 updates: लगभग 2 सप्ताह में यह पहली बार है कि भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या घटी है और 74 हज़ार मामले ही सामने आए हैं , हालांकि कुल पुष्ट मामलों की संख्या 55 लाख से अधिक हो गई है।

इसके अलावा अस्पतालों में इलाज करा रहे सक्रिय लोगों की संख्या में भी कमी हुई है और वह 10 लाख से घटकर 9.75 लाख हो गई है।

दूसरी और यह एक अच्छी बात है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और यह 44,94,720 तक पहुँच गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी थोड़ी सी राहत मिली है। बीते 24 घंटों में भारत में मौत का आँकड़ा घटकर 1056 रह गया है।

भारत में कोरोना (COVID-19) से अब तक 88,965 मौतें हो गई है और कोरोना की कुल मामलों की संख्या देखें तो 55,6,0105 हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 22 सितंबर, 2020 को तड़के 12ः56 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 44,94,720 तक पहुंच गई है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट है कि अभी भी कोई राज्य ऐसा नहीं है जहां से कोरोना का मामला ना आया हो। कोरोना  (COVID-19)का फैलाव पूरे देश में हो चुका है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह आम लोगों की लापरवाही का दुष्परिणाम है।

देश मेंसबसे कम मामले मिजोरम से आए हैं । वहाँ बीते 24 घंटों में मात्र 7 कोरोनावायरस  (COVID-19) के मामले सामने आए और अच्छी बात यह है कि अब तक कोरोना से मिजोरम में एक व्यक्ति की भी मृत्यु नहीं हुई है। इसके अलावा दमन और दीव में भी 9 मामले सामने आए हैं और वहां अभी तक केवल 2 लोगों की मौत हुई है।

हमेशा की तरह सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में है।बीते चौबीस घंटों में 15738 कोरोना के पुष्ट मामले सामने आए जबकि मरने वालों की संख्या 344 है।

कर्नाटक में कोरोना (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में मात्र 7339 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहां कुल मामलों की संख्या 526876 हो गई है।

दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के वहां अब तक 631749 लोग संक्रमित हो चुके हैं और बीते 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 6235 नये मरीज़ सामने आए हैं ।

दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में अब तक कुल मामले 249259 हो गए हैं बीते 24 घंटों में दिल्ली में 2548 मामले सामने आए और बीते 24 घंटे में 32 लोगों की मौत होचुकी है ।