covid-19

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में 3,44,949 मामले

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के 3,44,949 मामले सामने आए हैं और 2620 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 अप्रैल को अपराह्न 11: 54 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 1 करोड 66 लाख 02 हजार 456 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 1,89,549 हो गई है।

भारत में कोरोना (corona in India) के सक्रिय मामलों की संख्या 25,43,914 है।

देश में सबसे अधिक कोरोना (covid-19) के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से ही हैं जहां 24 घंटे में 66,836 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 773 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा कल के मुकाबले बढ़ गया है। बीते दिन 568 लोगों की कोरोना से मौत (corona deaths) हुई थी।

कोरोना (covid-19) से एक दिन में मरने वालों में दिल्ली (Delhi) दूसरे नंबर पर है जहाँ बीते 24 घंटे में 348 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) के उत्तर प्रदेश से 36,605 मामलों की रिपोर्ट आई और यहाँ 196 लोगों की मौत हो चुकी है। उप्र अब कोरोना के दैनिक बढ़ोतरी के मामले में दूसरे नंबर पर है।

देश में तीसरे स्थान पर दिल्ली है यहां बीते 24 घंटे में 24331 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 348 लोगों की मौत हो चुकी है। यहाँ भी मौत का आंकड़ा बढ़ गया है।

अन्य राज्यों के बारे में जानकारी के लिए कृपया नीचे लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org