covid-19

covid-19 updates: भारत में 24 घंटे में कोरोना के लगभग 4 लाख नए मामले

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के लगभग 4 लाख नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 3684 रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1 मई रात्रि 11ः 41 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 3.92,459 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से अब तक देश में 1,95,49,656 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 2,15,533 हो गई है।

देश में इस समय सबसे अधिक नए मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए हैं जहां बीते 24 घंटों में 63,282 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 802 लोगों की मौत हो गई है।

देश में दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां बीते 24 घंटों में 40,990 मामले सामने आए और 290 लोगों की मौत हो गई है।

तीसरे स्थान पर केरल है जहां से 35, 236 नए मामले सामने आए और वहां मरने वालों की संख्या 48 रही है।

कोरोना (covid-19) के  दिल्ली में 25,219 नए मामले सामने आए और 412 लोगों की मौत हुई है वही उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 30,180 नए मामले सामने आए और 304 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले लखनऊ से आए हैं जहां 24 घंटे में 3121 लोग संक्रमित हुए 35 लोगों की मौत हुई है। मथुरा में 332 नए मामले सामने आए जबकि किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।

उत्तराखंड की बात करें, जहां कुंभ आयोजित किया गया था बीते 24 घंटों में 5493 सामने आए और 107 लोगों की मौत हुई है । उत्तराखंड में सबसे अधिक संक्रमण के नए मामले 2266 देहरादून से आए हैं जबकि 70 लोगों की मृत्यु हुई है।

हरिद्वार की बात करें जहां पर कुंभ आयोजित किया गया था, बीते 24 घंटों में 578 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई है। हरिद्वार में अब तक 33,030 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 258 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में बीते 24 घंटे में 13847 नए मामले सामने आए और 172 लोगों की मौत हुई है वहीं राजस्थान में 17652 नए मामले आए और 160 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें