covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत के मामले कम हुए

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना  (India covid-19) के 1,14,415 नए मामले सामने आए और मरने वालों की संख्या भी घटकर 2681 रही है।

देश में इस समय कोरोना  (covid-19) के सक्रिय मामलों की संख्या 14,73,430 है और स्वस्थ होने वालों की कुल तादाद 2,69,76,611 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 जून को पूर्वान्ह 4ः06 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के सबसे अधिक 21,410 नए मामले तमिलनाडु (Tamilnadu) से आए हैं जहां 442 लोगों की कोरोना से मृत्यु भी हुई हैं।

कोरोना से मौत (covid-19 deaths) के मामले की बात करें तो भारत में अब तक 3,46,784 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। सबसे अधिक मौत के आंकड़े अभी भी महाराष्ट्र से आरहे हैं जहां बीते 24 घंटेमें 741 लोग मौत के शिकार हुए हैं।

दूसरे नंबर से पर मौत का आंकड़ा तमिलनाडु से है जहां 443 लोगों की मौत हुई है

कोरोना संक्रमण के मामले में केरल देश में दूसरे स्थान पर है वहां से 17,328 नए मामले सामने आए और 209 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना (covid-19)  के  महाराष्ट्र (Maharashtra) में 13,659 नए मामले सामने आए हैं और इस समय इस राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,88,027 है। महाराष्ट्र आज तीसरे स्थान पर है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1028 नए मामले आए हैं और 120 लोग की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 16,97,352 लोग संक्रमित हुए हैं और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या राज्य में 19,438 है। कोरोनावायरस से प्रदेश में अब तक 21,151 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली की बात करें तो 414 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की बीते 24 घंटे में मृत्यु हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 6731 रह गई है।

राजस्थान में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं और 32 की मौत हो गई है। राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 9,45,442 तक पहुंच गई है और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 21, 550 है।

कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/

covid-19