covid-19

covid-19 updates: सबसे अधिक मामले तमिलनाडु से

covid-19 updates: भारत में कोरोना (corona India) के बीते 24 घंटे में 2.40 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 3736 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 मई को पूर्वान्ह 12ः44 पर जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के सबसे अधिक मामले तमिलनाडु (Tamilnadu) से आए हैं। देश में 24 घंटे में कुल 2,40,766 नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,00,403 है।

कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में तमिलनाडु से 35,873 नए मामले सामने आए और 448 लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां से 31,183 नए मामले सामने आए और 451 लोगों की मौत हुई है।

केरल से बीते 24 घंटे में 28,514 नए मामले सामने आए और 176 लोगों की मौत हुईहै।

कोरोना (covid-19) से मौत के मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 682 मौतें हुईं हैं। । देश में सबसे कम मौतें दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 4 हुई हैं जबकि सर्वाधिक 87,300 महाराष्ट्र में हुई है।

बीते 24 घंटे के आंकड़े देखें तो दिल्ली में कोरोनावायरस के 2260 नए मामले सामने आए और 183 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 14,15,219 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 23013 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में इस समय 30308 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश से 5964 नए मामले सामने आए हैं, 218 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में अब तक 16,65,176 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और 18,978 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 94,482 है।

राजस्थान में इस समय कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं और बीते 24 घंटे में वहां से 6103 नए मामले सामने आए और 115 लोगों की मौत हो गई है।

बीते 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों वाले 10 प्रमुख राज्यों की सूची इसप्रकार है:

covid-19