covid-19

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (covid-19) के 40,066 नए मामले

COVID-19 updates भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (covid-19) के 40,066 नए मामले सामने आए हैं और 583 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 अगस्त को पूर्वान्ह 2ः39 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में सबसे अधिक मामले केरल से ही आए हैं, जहां बीते 24 घंटे में 21445 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोनावायरस (covid-19) से केरल (Kerala) में बीते 24 घंटे में 160 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा महाराष्ट्र में सर्वाधिक है जहा बीते 24 घंटे में 208 लोग कोरोनावायरस से मौत (covid-19 deaths) के शिकार हुए हैं।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 6388 रही है। इसके अलावा कर्नाटक से 1857, तमिलनाडु से 1942, आंध्र प्रदेश से 1859, उड़ीसा से 1107 नए मामले सामने आए हैं ।

बीते 24 घंटे में 23 में 3 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां से कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है इनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यदीप और लद्दाख हैं।

बीते 24 घंटे में देश के सभी राज्यों से कम से कम एक मामला तो सामने आया है। एक मामला वाला केन्द्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव है। इसका मतलब कोरोना अभी ख्त्म नहीं हुआ है लेकिन अनेक राज्यों में उसका कहर कम हुआ है।

कोरोना के बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश से मात्र 15 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में 49 मामले सामने आए और 41 और किसी की भी मौत नहीं हुई है।

बीते 24 घंटे में राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से 17 सत्रह और 8 नए मामले सामने आए हैं और यहां स्थिति बेहतर दिखाई दे रही है। इस स्थ्तिि को बनाए रखने के लिए मास्क लगाना और अन्य कोरोना प्रोटोकोल के अनुसार काम करना जरूरी है।

कोरोना (COVID-19)  के ताजा आते देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/