covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले 3 राज्यों से

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले 3 राज्यों से आए आए हैं इनमें दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र हैं।

दिल्ली में कोरोना के 5879, केरल में 5772 और महाराष्ट्र में 5760 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 22 नवंबर को पूर्वान्ह 2ः59 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (corona cases in India) के 45,301 नए मामले सामने आए हैं जबकि 499 लोगों की कोरोना से मौत (corona deaths) हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के हिसाब से बीते 24 घंटे में 44,055 लोग स्वस्थ हो चुके है और इस तरह देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 85,20,039 हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों (corona positive) की कुल संख्या लगभग 91 लाख के आसपास पहुंच रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 90,95,908 लोग अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इस समय देश के अस्पतालों से 4,40,554 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

भारत में कोरोना (corona India) से अब तक 1,33,263 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में 46,573 हुई है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 62 लोग मौत के शिकार हुए हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 17,74,455 लोगकोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और 16 लाख 47 हजार चार लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

महाराष्ट्र के अस्पतालों सेअभी भी 79873 लोग इलाज करा रहे हैं।

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना (corona in Delhi) से अब तक 5,23,117 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और 8270 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली शनिवार को देश में ऐसा पहला शहर रहा जहां पर सबसे अधिक 111 मौतें हुई हैं।

दिल्ली में अब तक 57 लाख 60 हज़ार लोगों के कोरोनावायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली के अस्पतालों में सरकारी आंकड़ों के अनुसार उन 39,741 लो अपना इलाज करा रहे हैं लेकिन लोगों का मानना है कि यह संख्या इससे बहुत अधिक है।

केरल
अब केरल की बात करें तो वहां भी अब तक कुल 5,57,442 लोग कोरोना (covid-19) संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है।

केरल के अस्पतालों में इस समय 66,864 लोग अपना इलाज करा रहे हैं और 4,88,437 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

उत्तर प्रदेश
बात करते हैं उत्तर प्रदेश की। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (coronavirus) से 5,24,223 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 7524 हुई है।

बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 2235 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में इस समय 2,3471 लोग इलाज करा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के छह प्रमुख नगरों की बात करें तो लखनऊ में बीते 24 घंटों में 345, कानपुर नगर में 142, प्रयागराज में 162, गाजियाबाद में 138 और गौतमबुद्ध नगर में 141 नए मामले सामने आए हैं।

राजस्थान
इधर राजस्थान में कोरोना (covid-19) के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है और बीते 24 घंटों में 3007 लोग को बना सकें के शिकार हुए हैं यहां पर कुल संख्या 2,40,676 तक पहुंच गई है।

कोरोना से अब तक राजस्थान में 2146 लोगों की मौत हुई है और 16 लोग बीते 24 घंटे में मौत के शिकार हुए हैं।

राजस्थान के अस्पतालों में 21951 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। अब तक कोरोना से 2,16,579 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

कोरोना (covid-19) के राजस्थान में सबसे अधिक मामले जयपुर से आए वह बीते 24 घंटों में 551 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित चुके हैं और 4 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में जोधपुर में 444, अलवर में 139, बीकानेर में 215, कोटा में 203, अजमेर में 210, पाली में 84, उदयपुर में 82, सीकर में 95, नागौर में 94, भरतपुर में 56, भीलवाड़ा में 128, गंगानगर में 115 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं।

जयपुर में अब तक 42098 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 408 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर में अभी भी अस्पतालों में 7600 लोगों का इलाज करा रहे हैं और 34090 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

अन्य राज्य

कोरोना संक्रमित अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में अब तक 871342 लोग कोरोनावायरस के शिकार हुए हैं और बीते 24 घंटे में 1781 नए मामले आए हैं।

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1160 मामले आए और कुल मामलों की संख्या वहां 8,61,092 हो गई है तमिलनाडु में 7,68,340 लोग अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में 1663 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के आँकड़े विस्तार से देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/